बीडसुनार के खेतों में प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी
झज्जर, 3 जुलाई (हप्र)
गांव बीडसुनार के खेतों में एक प्रवासी मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर गांव रक्सा निवासी धर्मपाल मजदूरी का काम करता था। बुधवार की रात को धर्मपाल ने गांव बीडसुनार के खेतों में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति के फांसी लगाने के कारणाें का पता नहीं चला है। वहीं मृतक धर्मपाल करीब चार दिन पहले ही पंजाब से झज्जर में काम करने के लिए आया था। गांव बीडसुना के खेतों में प्रवासी मजदूर के फांसी लगाने का पता चलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके से जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। जांच अधिकारी एएसआई पवन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया गया है।