मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिड डे मील कार्यकर्ता भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में होंगी शामिल

नारनौल, 7 जुलाई (हप्र) मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन की जिला प्रधान सुनीता और जिला सचिव संतोष यादव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जिले की मिड डे मील वर्कर भी...
Advertisement

नारनौल, 7 जुलाई (हप्र)

मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन की जिला प्रधान सुनीता और जिला सचिव संतोष यादव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जिले की मिड डे मील वर्कर भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार न तो मिड डे मील कार्यकर्ताओं को श्रमिक का दर्जा देती है और न ही उन्हें न्यूनतम वेतन मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों की ड्रेस राशि लंबित है और केंद्र व राज्य की कुल 7000 रुपये की सहायता भी एकमुश्त नहीं दी जा रही। स्कूल बंद होने पर कार्यकर्ताओं को अन्यत्र समायोजित करने की भी मांग की गई है। यूनियन की महासचिव कुसुम पांचाल को साजिशन सेवा से हटाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बहाली की मांग की। ट्रेड यूनियनों द्वारा रखी गई मांगों जैसे 26,000 रुपये मासिक वेतन, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Show comments