मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मांगों को लेकर मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन का प्रदर्शन

नारनौल, 8 मार्च (हप्र) मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन के आह्वान पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय लघु सचिवालय पार्क में जिला प्रधान सुनीता की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा के पश्चात लघु सचिवालय पर अपनी...
नारनौल के लघु सचिवालय में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करतीं मिड-डे मील कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 8 मार्च (हप्र)

मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन के आह्वान पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय लघु सचिवालय पार्क में जिला प्रधान सुनीता की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा के पश्चात लघु सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

सभा की मुख्य अतिथि व वक्ता स्कीम वर्कर्स नेत्री कमलेश ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के साथ समानता व उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली महान संघर्षशील महिलाओं के संघर्ष को याद करने का दिन है तथा उनके प्रेरणादाई संघर्ष से सीख लेने का दिन है।

सभा को एआईयूटीयूसी जिला सचिव छाजूराम रावत, एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह, ब्लाक प्रधान हेमलता, माया देवी, प्रेमलता, सुमीत्रा, रोशनी, पूर्व जिला प्रधान बिमला, उप प्रधान संतोष पालड़ी, मनीषा, मेनका, बनिता देवेन्द्र कौर व मुकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कीम वर्कर्स को सरकार अपना कर्मचारी मानें व तब तक श्रमिक का दर्जा देते हुए न्यूनतम वेतन 26000 रुपये लागू करे।

Advertisement