मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन की बैठक आयोजित
नारनौल, 26 मई (हप्र)
मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी ब्लॉक नांगल चौधरी की मीटिंग सोमवार को डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में हुई। इसे एआईयूटीयूसी के जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह ने संबोधित किया। मीटिंग में नांगल चौधरी की ब्लाक कमेटी का गठन किया गया। इसमें संतोष खंड प्रधान, ममता उपप्रधान, लक्ष्मी सचिव तथा सुमन को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।
मीटिंग में मिड-डे मील कार्यकर्ताओं की पानीपत में 5 जून को होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया।
मिड-डे मील कार्यकर्ताओं की होने वाली 5 जून 2025 की रैली में मिड डे मील कुक कम हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, तब तक न्यूनतम वेतन लागू करने, साल में 10 महीने कि बजाय 12 महीने का वेतन देने, वेतन हर माह 7 तारीख तक भुगतान करने, स्कीम वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर पेंशन योजना व इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने, ड्रेस की राशि दो हजार रुपये करने, स्कूल बंद होने की स्थिति में पास के स्कूल में समायोजन करने, रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करने, रिटायरमेंट पर एकमुश्त पांच लाख रुपये देने व यूनियन की राज्य महासचिव कुसुम पांचाल को अविलंब बहाल करने की मांगों को
प्रदेश स्तरीय 5 जून की रैली में उठाया जाएगा।