मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैठक कर गरजीं मिड-डे-मील कार्यकर्ता, आंदोलन की दी चेतावनी

केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी से संबंधित मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन रेवाड़ी की एक बैठक शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क हुई। जिसमें जिला भर से सैकड़ों मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्षता जिला प्रधान भतेरी अलावलपुर...
रेवाड़ी में मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मिड डे मील कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी से संबंधित मिड डे मील कार्यकर्ता यूनियन रेवाड़ी की एक बैठक शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क हुई। जिसमें जिला भर से सैकड़ों मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्षता जिला प्रधान भतेरी अलावलपुर ने और मंच संचालन यूनियन की जिला सचिव मुनेश सुमा खेड़ा ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन जिला सचिव कामरेड शेर सिंह मीरपुर ने कहा कि मिड डे मील कर्मी बेहद गरीब परिवारों से है उनमे बहुत सी विधवा महिलाएं है। उन्हें केवल 7000 रुपये महीना मिलता है जो आज के समय बहुत कम है जो हरियाणा मे लागू न्यूनतम वेतन के बराबर भी नहीं है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन गरीब कर्मियों को कम से कम 26000 रुपये न्यूनतम मासिक मानदेय दिया जाए और सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए।

यूनियन की प्रधान भतेरी देवी अलावलपुर ने कहा कि हम स्कूल में पूरे दिन काम करते हैं परंतु हमें बहुत कम पैसा मिलता है । यूनियन की जिला सचिव मुनेष सुमा खेड़ा ने मांग की की मिड डे मील कर्मियों के रिटायरमेंट पर 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। रिटायरमेंट की आयु सीमा 65 वर्ष की जाए। एआईयूटीयूसी के जिला उप प्रधान पूर्व मुख्य अध्यापक हरिओम ने यूनियन को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक मे सर्व सम्मति फैसला लिया गया कि अगर हमारी मागों की नहीं माना गया तो 26 सितंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शन करके उपायुक्त रेवाड़ी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में सुमन बुड़ाना, सुनीता अहरोद, भतेरी पाल्हावास, सविता करनावास, सरोज सुलखा, मुनेश भाड़ावास, प्रमेश कमालपुर, शीला गुरावड़ा, बबली जाट भूरथल, गंगा देवी जाटूसाना, राजबाला लाला, बीना मोहद्दीपुर, शर्मिला कतोपुरी, लीलावती आसिया की गोरावास, शकुंतला, शीला चांदावास, सुषमा जाटूवास, संतोष लिसान, सविता डूगंरवास, शीला हुसैनपुर, सन्तोष मुंडलिया, कमलेश खोल, निर्मला रोहड़ाई आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments