Rationalization Policy रेशनेलाइजेशन नीति का मेट कर्मियों ने जताया विरोध
                    हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की ओर से गांव मिताथल स्थित आरडी 88000 हैड पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई, एसडीओ बजरंग जाखड़, रघुवीर शर्मा, जेई मनोज, निकेश, सचिन सहित अनेक कर्मचारी...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की ओर से गांव मिताथल स्थित आरडी 88000 हैड पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई, एसडीओ बजरंग जाखड़, रघुवीर शर्मा, जेई मनोज, निकेश, सचिन सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे मेट महावीर शर्मा को सम्मानपूर्वक विदाई भी दी गई।
समारोह के उपरांत यूनियन के जिला सचिव सोमबीर पालुवास ने सरकार की रेशनेलाइजेशन नीति को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए इसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में नए पद सृजित किए जाएं और सिंचाई विभाग में नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि कर्मचारी हितों की अनदेखी जारी रही तो उन्हें बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            