वीर अहीरों के शौर्य व बलिदान की भावना से खिलवाड़ करना पड़ेगा महंगा : इंजी. तेजपाल
सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरणविद इंजीनियर तेजपाल यादव ने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नामकरण 1857 की क्रांति के महानायक शहीद राव तुलाराम के नाम पर होना चाहिए, क्योंकि कोरियावास गांव की 36 बिरादरी के लोगों ने मिलकर मेडिकल कॉलेज...
सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरणविद इंजीनियर तेजपाल यादव ने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नामकरण 1857 की क्रांति के महानायक शहीद राव तुलाराम के नाम पर होना चाहिए, क्योंकि कोरियावास गांव की 36 बिरादरी के लोगों ने मिलकर मेडिकल कॉलेज के लिए नारनौल शहर की सीमा के नजदीक लगती हुई बेशकीमती 80 एकड़ जमीन को सरकार को मुफ्त में दी है। उन लोगों की भावनाएं हैं कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम के नाम से हो और उन लोगों की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। वे आज स्थानीय महावीर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वाभिमान से समझौता केवल वहीं लोग करते हैं जिनके सिर झुके हुए रहते हैं और जिनका जमीर जिंदा नहीं रहता। और लोगों की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना इस सरकार को महंगा पड़ सकता है। इंजीनियर तेजपाल यादव ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मिलकर नांगल चौधरी के पूर्व विधायक अभय सिंह यादव ने जान बूझकर महर्षि च्यवन ऋषि का नाम आगे किया, ताकि साधु संत की आड़ लेकर राजनीति की जा सके। वे महर्षि च्यवन ऋषि का बेहद सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरीके से महर्षि च्यवन ऋषि के नाम को आगे करके राव तुलाराम के नाम को नीचा करने की कोशिश की गई, वह अहीरवाल क्षेत्र की शौर्य, बलिदान व जन भावनाओं के विपरीत है। यह क्षेत्र प्रेम व भाईचारे का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि कोरियावास गांव के ग्रामीण जब से मेडिकल कालेज बनाना शुरू हुआ, तब से इसका नाम राव तुलाराम के नाम पर रखवाना चाहते थे। इस अवसर पर निजामपुर नहरी पानी किसान संघर्ष समिति के प्रधान थानेदार महावीर गुर्जर, चौधरी मनजीत सरपंच कारोता, चौधरी रामफल सरपंच दौंगली, जगमाल सिंह यादव पूर्व सरपंच धोलेड़ा, पूर्व डेलीगेट पंडित वेदप्रकाश शर्मा, विक्रम सरपंच खातोली, प्रदीप तंवर बेरुन्डला, मान सिंह सरपंच अलीपुर, सूबेदार लालाराम, सूबेदार कर्मवीर खान, दुर्गा प्रसाद, लालाराम हवलदार, रोहताश, कृष्ण कुमार व रामअवतार आदि लोग उपस्थित थे।