मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्यापारी को मैसेज कर मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

रुपये नहीं मिलने पर परिवार को जान से मारने की धमकी
Advertisement

शहर के एक प्रसिद्ध व्यापारी को फोन पर मैसेज भेज कर एक युवक द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी को रंगदारी व जान से मारने का मैसेज मिलने के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है। युवक ने मैसेज भेज कर व्यापारी के हर लोकेशन की जानकारी दी और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उसके बेटे व बेटी को भी जान से मार देगा। पीड़ित व्यापारी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शहर के प्रसिद्ध व्यापारी एवं गुरुद्वारा बंगला साहिब के पूर्व प्रधान अवतार सिंह डोली ने बताया कि एक युवक ने मोबाइल से उनके पास मैसेज भेज कर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने अपना नाम कपिल सांगवान उर्फ नंदू बताया है और जल्द पैसों का इंतजाम करने की बात कही है। अवतार सिंह ने बताया कि बाद में युवक ने उन्हें फोन कर कहा कि उसे अच्छे से पता है कि उसके परिवार के सदस्य किस किस स्थान पर आते जाते है और क्या-क्या करते है। अगर पांच करोड रुपये का इंतजाम नहीं किया तो वह उसके परिवार को भी जान से मार देगा। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अवतार सिंह डोली को 2013 में भी जान से मारने की धमकी मिली थी और उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई गई थी।

-नफे सिंह राठी हत्याकांड में आया था कपिल सांगवान उर्फ नंदू का नाम

Advertisement

इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड में कपिल सांगवान उर्फ नंदू का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी का पुराना अपराधिक रिकार्ड है और वह विदेश में बैठ कर अपना गैंग चला रहा है।

Advertisement
Show comments