Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रात्रि ठहराव से गांवों तक पहुंच रहा सुशासन का संदेश : डीसी

गांव टीकली में शुक्रवार को रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी अजय कुमार ने न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनी बल्कि गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के गांव गांव टिकली में रात्रि ठहराव में लोगों की समस्याएं सुनते डीसी अजय कुमार।  -हप्र
Advertisement

गांव टीकली में शुक्रवार को रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी अजय कुमार ने न केवल ग्रामीणों की समस्याएं सुनी बल्कि गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है, ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में टीकली के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सड़क, जल निकासी, फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर भी डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, डीडीपीओ नवनीत कौर, डीआरओ विजय यादव, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पंचायती राज से एक्सईएन अजय शर्मा, नायब तहसीलदार अरुणा चौहान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×