मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
रायपुररानी, 30 मई (निस)
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में आज शैक्षणिक सत्र 2024–25 हेतु एक भव्य खंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की सीबीएसई तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी मेधावी विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर सिंह ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री अनिल शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी सुमन चौधरी, शिक्षा अधिकारी रायपुररानी रमेश बत्रा तथा खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी शालिनी कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी रमेश बत्रा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया और सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।