मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेधावी विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य देकर किया सम्मानित

वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ‘प्रदूषण मुक्त दीवाली हो-हर घर में खुशहाली हो’ का आयोजन बुधवार को शहर के वीआईपी स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा...
रेवाड़ी के वीआईपी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत करते दिनेश कपूर। -हप्र
Advertisement

वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम ‘प्रदूषण मुक्त दीवाली हो-हर घर में खुशहाली हो’ का आयोजन बुधवार को शहर के वीआईपी स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि इस अवसर पर कुछ अच्छा करके हम अपनी दिवाली को स्पेशल बना सकते हैं। अपने आसपास के घरों में देखे। उनमें कोई वृद्ध, बीमार या हृदय रोग के रोगी रहते हो तो ध्यान रखें ऊंची आवाज के पटाखे न छुड़ाएं। फुलझड़ी, जलेबी और अनार चलाकर अपनी खुशी मनाएं।

कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को उपयोगी साहित्य देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका पूजा ने किया। स्कूल के निर्देशक नवदीप लांबा ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था की ओर से स्कूल को शहीद ए आजम भगत सिंह, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस व चंद्रशेखर आजाद के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य नवीन शर्मा, उप प्राचार्य अनिल शर्मा, समन्वयक सुरेंद्र, सोनू, अनिल, अमन, अन्नू, बीना, सुनीता, उषा, सरला व कपिल सैनी ने सहयोग किया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments