मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकारी स्कूल के मेधावी विद्यार्थी किए सम्मानित

रेवाड़ी, 23 फरवरी (हप्र) राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएमएमएस तथा बुनियाद परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने...
रेवाड़ी के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 23 फरवरी (हप्र)

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएमएमएस तथा बुनियाद परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की प्रतिभाओं ने एनएमएमएस तथा बुनियाद परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 1000 रुपए प्रति माह 4 वर्ष तक मिलते हैं। अध्यापक मुकेश ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान छात्र मनीष पुत्र चरण सिंह ने एनएमएमएस छात्रवृति तथा बुनियाद परीक्षा तथा सौरभ पुत्र मनोज कुमार, लोकेश पुत्र सतबीर ने बुनियाद परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय स्टाफ तथा एसएमसी सदस्यों ने पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। गणित अध्यापिका पूनम देवी ने विशेष रूप से प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर अध्यापक रविंद्र सैनी, मुकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, हरिता शर्मा, मंजूलता, प्रिया देवी व विद्यार्थ मौजूद रहे।

Advertisement