सरकारी स्कूल पेटवाड़ की मेधावी छात्राएं सम्मानित
नारनौंद , 24 मई (निस)पेटवाड़ गांव के एसएलएनआर राजकीय कन्या विद्यालय का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत आने की खुशी में विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली। इसमें कक्षा12वीं और 10...
Advertisement
नारनौंद , 24 मई (निस)पेटवाड़ गांव के एसएलएनआर राजकीय कन्या विद्यालय का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत आने की खुशी में विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली। इसमें कक्षा12वीं और 10 वीं कक्षा के मेरिट आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य मीना कुमारी ने बताया कि कक्षा 12 वीं में 17 छात्रों में से 10 ने बोर्ड मेरिट, पांच छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए। कक्षा 10 वीं के 18 छात्रों में से चार ने बोर्ड मेरिट प्राप्त की तथा 11 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए। प्राचार्य मीना कुमारी ने सफलता का सारा श्रेय विद्यालय स्टाफ और बच्चों की मेहनत काे दिया। इस अवसर पर प्राध्यापिका संगीत कक्कड़, कृष्णा, अनीता, सरिता,अन्नू, मोनिका, संतोष ओर प्राध्यापक सूरज कुमार, कुलदीप, राजेश कुमार, बलजीत सिंह, दिनेश शास्त्री व अन्य विद्यालय परिवार उषा रानी, सीमा देवी, मोनू योगी माजरा, आजाद सिंह मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement