‘मेरा ई-केवाईसी’ मोबाइल एप्लीकेशन लाॅन्च
                    प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है, ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा सभी बीपीएल एवं एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        
                प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है, ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा सभी बीपीएल एवं एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘मेरा ईकेवाईसी’ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। 
            
        
    
    
    
    जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्डधारकों से आह्वान किया कि वे जल्द इस मोबाइल एप्लीकेशन से ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सभी पात्र लाभार्थी अपने नजदीक लगते डिपो धारक के पास जाकर भी ईकेवाईसी करवा सकते हैं।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            