बिजली की समस्या को लेकर कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 17 जून (हप्र)
शहर की विभिन्न काॅलोनियों में बिजली से संबंधित समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर जनसंघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश व सचिव सज्जन कुमार सिंगला कर रहे थे। इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति के नेताओं ने सेक्टर-13 व 23, विद्या नगर, कीर्ति नगर, शहर में चंपा-रूपा गली, हनुमान गेट व पतराम गेट के निवासियों की समस्याएं अधिकारियों को बताई। कार्यकारी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भयंकर गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर अधिक लोड सहन नहीं कर पा रहे और कुछ घंटे बिजली गायब रही है तथा उसने रात को भी ट्रिप मारे। लोगों को आ रही समस्याओं के प्रति वे अवगत हैं।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-13 व 23, विद्या नगर में आ रही समस्या के समाधान के लिए उन्होंने सेक्टर में लगे ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़वाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। कीर्ति नगर के 10-12 घरों को औद्योगिक क्षेत्र से शीघ्र जोड़ दिया जाएगा तथा चंपा-रूपा गली में तारों के गुच्छे को हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि विद्युत निगम में स्टाफ की कमी खल रही है फिर भी निगम जनता को अबाध गति से सेवा देने के लिए समर्पित रहेगा तथा वर्तमान स्टाफ को हिदायत दे रखी है कि वे जनता की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी कोताही करता है तो उनके नोटिस में लाया जाए।
समिति के संयोजक कामरेड ओम प्रकाश, सचिव सज्जन सिंगला व कीर्ति नगर से मास्टर बलवंत ने कहा कि जनता को पानी-बिजली की भारी परेशानी रहती है। जब पानी आता है तो बिजली चली जाती है और जब बिजली आती है तो पानी चला जाता है। यदि लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे जनता को साथ लेकर जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर पूर्व बैंक प्रबंधक चंद्रभान, अनुराग, सुखबीर सांगवान, डा. बिजेंद्र पंघाल, महाबीर फौजी, मांगेराम श्योराण शामिल थे।