ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आरक्षण के लिये कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, 14 मई (हप्र) प्रदेश में हेड़ी आदि जातियों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थानों में वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत आरक्षण न देने से समाज के इस वर्ग में रोष बना हुआ है। आरक्षण की मांग को लेकर समाज...
Advertisement

भिवानी, 14 मई (हप्र)

प्रदेश में हेड़ी आदि जातियों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थानों में वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी के तहत आरक्षण न देने से समाज के इस वर्ग में रोष बना हुआ है। आरक्षण की मांग को लेकर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आज ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त जातियों को सरकार ने 2024 में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए वंचित अनुसूचित जाति को सूची में शामिल किया था। बावजूद इसके, इन जातियों के बच्चों को शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिलों के लिए आरक्षण सूची में शामिल नहीं किया गया। शैक्षणिक आरक्षण नहीं मिलने से इन अति गरीब, वंचित व पिछड़ी जातियों के बच्चों के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों मेें प्रवेश के वंचित अनुसूचित जाति प्रमाण- पत्र नहीं बन रहे हैं। इन जातियों के छात्र विभिन्न सीएससी सेंटरों के धक्के खा रहे हैं और दाखिलों से भी वंचित हैं। आरक्षण के अभाव में ये बच्चे शिक्षा के मामले में हाशिये पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने श्रुति चौधरी से अनुरोध किया कि उपरोक्त समाज छात्र छात्राओं को शिक्षण संस्थाओं में दाखिले के लिए आरक्षण दिलवाया जाए। जून-जुलाई में नए दाखिले होने हैं। ज्ञापन देने वालों में सदस्य राजपाल, मास्टर पवन कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र, रोहतास मिस्त्री, शेरसिंह, बुधराम, सुरेश कुमार, विष्णु, विजय, विकास, रमेश व कृष्ण आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement