कलानौर के वार्ड 14 के निवासियों ने नगरपालिका सचिव को ज्ञापन सौंपकर गलियों में जमा गंदे पानी की निकासी की मांग की है। लोगों का कहना है कि बरसात और जोहड़ का पानी कई सप्ताह से गलियों में खड़ा है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है और दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धर्मशाला वाली गली सहित कई स्थानों पर पिछले चार सप्ताह से पानी जमा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए भी पहुंचना मुश्किल हो गया है। राहुल, राजत पंवार, अमित, अंजलि, अंकिता, कपिल, कमलजीत, सविता, शशि, रोहित, अभिषेक, विकास, पूजा और मोनिका ने बताया कि सीवर भी बैक मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका और जनस्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों ने नगरपालिका सचिव से जल्द से जल्द पानी की निकासी सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×