केंद्रीय विद्यालय में रोडवेज बस सेवा के लिए सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 25 जून (हप्र)गांव पालुवास स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सुचारू रूप से रोडवेज बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर बुधवार को अभिभावकों ने एकजुट होकर दि- भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए तुरंत बस सेवा शुरू की जाए। रामकिशन शर्मा ने बताया कि शहर की सेक्टर-13, 23, राजीव कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, शांति नगर, खरकड़ी मोड़ सहित शहर की विभिन्न कॉलोनियों से कई बच्चे पिछले कई वर्षों से हरियाणा रोडवेज बस द्वारा केंद्रीय विद्यालय में आ-जा रहे थे, लेकिन बीते दिन भिवानी रोडवेज के जीएम दीपक कुंडू द्वारा रोडवेज बस को बंद करने के आदेश दे दिए गए, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि ये बसें जल्द सुचारू कर दी जाएगी, ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी न आए।
इस अवसर पर पार्षद विनोद प्रजापति, सुरेश सैनी, कमला, निर्मला, संतोष, राजबाला, भतेरी, बिमला, माया सहित अन्य अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।