Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महम बस स्टैंड बना खंडहर, यात्रियों की जान पर आफत

चार महीने से भवन कंडम घोषित, नयी बिल्डिंग पर प्रशासन चुप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के महम बस स्टैंड की जर्जर बिल्डिंग। -हप्र
Advertisement
महम बस स्टैंड की हालत इन दिनों बदहाल है। यात्रियों के बैठने के लिए बनी बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। परिवहन विभाग इसे चार महीने पहले कंडम घोषित कर चुका, लेकिन न तो नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ और न ही दूसरी जगह तय की गई। नतीजतन यात्रियों को धूप, बारिश और गिरती दीवारों के खतरे के बीच इंतजार करना पड़ता है।

दिल्ली व हिसार जाने वाले यात्री राजू, नवीन, शुभंकर व कर्मवीर ने बताया कि दीवारें और छत कई जगह से टूट चुकी हैं। अगर कभी बड़ा हादसा हो गया तो जिम्मेदारी कौन लेगा, यह किसी को पता नहीं।

Advertisement

अधूरी तोड़फोड़, ठेकेदार गायब

कर्मचारियों के अनुसार, बिल्डिंग कंडम घोषित होने के बाद मजदूर तोड़फोड़ के लिए आए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में काम रोक दिया गया। इसके बाद से ठेकेदार का कोई पता नहीं। गिराई गई दीवारों का मलबा जस का तस पड़ा है। लगातार बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। प्लास्टर गिर रहा है और पानी छत व दीवारों में रिस रहा है।

अड्डा इंचार्ज की अपील

कार्यकारी अड्डा इंचार्ज कुलबीर ने बताया कि यात्रियों व कर्मचारियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। मजबूरी में सब इसी जर्जर बिल्डिंग में बैठे हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से अपील की कि जल्द से जल्द नई व्यवस्था बनाई जाए, वरना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Advertisement
×