मेघवाल उत्थान समिति ने किया संत कबीर को नमन
रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)मेघवाल उत्थान समिति की बुधवार को मुख्य कार्यालय बावल में महान समाज सुधारक कबीर साहेब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मेघवाल उत्थान समिति हरियाणा के सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने बताया कि समिति पूर्व सरपंच...
Advertisement
रेवाड़ी, 11 जून (हप्र)मेघवाल उत्थान समिति की बुधवार को मुख्य कार्यालय बावल में महान समाज सुधारक कबीर साहेब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मेघवाल उत्थान समिति हरियाणा के सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने बताया कि समिति पूर्व सरपंच सांवत सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया और उन्हें याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके बताए गए मार्ग चलने का आह्वान किया गया।
समिति के संरक्षक वेदप्रकाश, अध्यक्ष सूरजभान, शिक्षाविद अशोक मेघवाल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति में चमार की जगह मेघवाल को अपनाने पर सभी ने सहमति जताई। इस अवसर पर सचिव भूपेन्द्र शेखपुर, प्रवक्ता अशोक मेघवाल, फतेह सिंह, परमेश्व मैनेजर, रमेशचंद्र सूबेदार, शुभराम, तेजपाल, रामानन्द, रत्नलाल गुजारीवास, धनपतसिंह, हीरासिंह वैध, रूडाराम, लालचंद फोरमैन आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement