Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेघवाल समाज ने चौ. देवीलाल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र) मेघवाल उत्थान समिति की साप्ताहिक बैठक रविवार को जाटूसाना ब्लॉक के मस्तापुर गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन रघबीर मस्तापुर ने की। सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि इस अवसर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में गांव मस्तापुर में आयोजित बैठक में भाग लेते मेघवाल उत्थान समिति के पदाधिकारी व सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 6 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

मेघवाल उत्थान समिति की साप्ताहिक बैठक रविवार को जाटूसाना ब्लॉक के मस्तापुर गांव में हुई। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन रघबीर मस्तापुर ने की। सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि इस अवसर पर मेघवाल उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल एक विशेष समाज के नेता नहीं थे, अपितु वे स्वयं में एक संस्था थे। उन्होंने सर्व समाज के बहुत से काम किए अनेक प्रकार के टैक्स भी हटाने का काम किया। बुजुर्गों के लिए सम्मान भत्ता लागू किया।

इस अवसर पर संरक्षक वेदप्रकाश मेघवाल ने बताया कि सभी ने समाज में हो रही जागृति को लेकर मेघवाल उत्थान समिति की सराहना की। सभी ने अनुसूचित जाति में चमार की जगह मेघवाल शब्द को अपनाने पर सहमति जताई और कहा कि आगे भविष्य में सर्व समाज में अपने आप को मेघवाल कह कर ही सम्बोधित करें। समिति के अध्यक्ष सूरजभान एवं शिक्षाविद अशोक मेघवाल ने बताया की सभी ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की चौपाल को हरिजन चौपाल की बजाय मेघवाल चौपाल से पुकारा और लिखा जाये। इस दौरान सभी ने यह निर्णय लिया कि जाटूसाना ब्लॉक में सभी गांवों का दौरा कर जल्द ही मेघवाल उत्थान समिति के आह्वान पर एक बड़ा ब्लॉक स्तरीय मेघवाल महासम्मलेन आयोजित किया जाएगा।

बैठक के आयोजक अनिल मास्टर एवं ग्राम मस्तापुर का समिति की तरफ से धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अशोक मेघवाल, राहुल अध्यापक, सुनील सरपंच, लालचंद फोरमैन, रमेशचंद, रूड़ाराम, परमेश्वर मैनेजर, सतीश, पवन, सुरेश, समय सिंह, सुनील, संदीप, राजकुमार, लाल सिंह, रणवीर, अनिल, रामचन्द्र, इंद्रजीत, विनोद, हरीश, बलजीत, रोहित, सतबीर, सुरेंद्र, संजय, कृष्ण, कुलदीप, ओमप्रकाश, रामसिंह, सीताराम आदि काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×