मां ओमवती एजुकेशन सिटी में मेगा टेलेंट हंट
होडल, 1 फरवरी (निस)
मां ओमवती एजुकेशन सिटी में शनिवार को जिलास्तरीय मेगा टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष डाॅ़ जयभगवान गोयल ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में जिले के 35 स्कूलों के 250 छात्रों ने भाग लिया। डाॅ़ जय भगवान गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उनके पिता स्वॅ़ यादराम गोयल व माता ओमवती गोयल की याद में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य इस क्षेत्र की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिए मौका प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आशा रानी एनवीएन स्कूल भिडूकी, दूसरा स्थान सोनू स्कूल बिलोचपुर तीसरा स्थान प्रशांत बीबीएन स्कूल खाम्बी तथा चतुर्थ स्थान तन्नु जनता विद्या मंदिर हसनपुर ने प्राप्त किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. एके सिंह, डॉ रेखा शर्मा स्कूल, प्रिंसिपल, बीएड प्रिंसिपल डॉ़ नीलम चौहान, बीपीएड प्रिंसिपल डॉ संगीता, हेतराम, देवेन्द्र सौरोत, राजेश अग्रवाल, डॉ़ हेमंत शर्मा, डॉ़ हरीश रावत, डॉ़ सीमा खन्ना, डॉ आशा रानी, डॉ़ श्रद्धा, सुभाष चंद, सुरेश बैंसला, कार्यक्रम संयोजक डॉ़ संगीता रानी, शिवराज और टीना मौजूद रहे।