एडवांस्ड कॉलेज में मेगा जॉब फेयर
होडल, 12 जुलाई (निस)
औरंगाबाद स्थित एडवांस्ड एजुकेशन इंस्टीट्यूट और आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एडवांस्ड कॉलेज में मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन किया। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून मंत्री गौरव गौतम ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। जॉब फेयर में पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम की 36 निजी औद्योगिक इकाईयों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 864 में से 542 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया और 19 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर जारी किए गए। गौरव गौतम ने इस अवसर पर कहा कि युवा ही देश की प्रगति को गति देंगे और इसे एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाएंगे। बड़े लक्ष्य निर्धारित करना और उन्हें समय-सीमा में हासिल करना असंभव नहीं है और आज का भारत इसी सोच के साथ काम कर रहा है। देश की स्किल्ड युवा शक्ति देश की प्रगति में रीढ़ का काम कर रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, एडवांस्ड कॉलेज के चेयरमैन डा. पुनीत गोयल, कॉलेज के प्रशासनिक प्रबंधक डाॅ. सुनील दलाल, प्रधानाचार्या डाॅ. लक्ष्मी शर्मा, प्रधानाचार्या डाॅ. अर्पण राणा, हुकमचंद, फरीदाबाद के मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार, जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल, डा. नेहा, आरबी मार्ट फाउंडेशन से बृजेश व दिपांशु सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व मेले में आए युवा मौजूद रहे।