गुरुग्राम में मेगा स्वच्छता अभियान आज
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम जिले में बृहस्पतिवार से भव्य मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में मुख्यमंत्री नायब सैनी सहभागिता करेंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश देंगे। एक लाख से अधिक लोग सामूहिक श्रमदान करेंगे और स्वच्छ गुरुग्राम का संकल्प दोहराएंगे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास, संत निरंकारी मिशन, डेरा सच्चा सौदा सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान – स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे लोगों की दिनचर्या और जीवनशैली का स्थायी हिस्सा बनाना है। डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि अभियान के दौरान किसी भी क्षेत्र में सफाई कार्य की कमी नहीं रहनी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में 46 स्थानों पर विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा, जहां स्थानीय समुदाय भी सक्रिय रूप से प्रशासन के साथ जुड़कर श्रमदान करेगा।
डीसी अजय कुमार ने आमजन से अपील की कि वे इस मेगा ड्राइव में पूरे उत्साह से भाग लें और गुरुग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक गीले और सूखे कचरे को अलग करने जैसी सरल आदतें अपनाएंगे तो न केवल सफाई व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि कचरा प्रबंधन भी स्थायी रूप से सफल हो सकेगा।