मेगा सफाई अभियान : साफ-सफाई के प्रति दुकानदारों को किया जागरूक
इस दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है, इसलिए सभी को अपने घरों और आसपास की जगहों की साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों और दुकानदारों से अपील की कि वे सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और यदि कोई स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करता, तो उसकी शिकायत करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने और स्ट्रीट वेंडर्स को दुकानों के सामने खड़ा न करने का अनुरोध किया ताकि ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं न हों। अभियान में मानव सेवा समिति की महिलाओं ने भी सहयोग किया, जिसके लिए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने उनका धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलाती रहती है, और हरियाणा में भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा-निर्देशों के अनुसार पार्षद अपने वार्डों में इस प्रकार के मेगा सफाई अभियानों का संचालन कर रहे हैं।