होडल अतिक्रमण हटाने के संबंध में दुकानदारों से की बैठक
सामान दुकान के बाहर मिला तो दुकानदार पर हो सकती है एफआईआर
होडल, 21 जून (निस)
होडल में अतिक्रमण की गहराती समस्या के समाधान को लेकर दुकानदारों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शनिवार को व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुंदर मंगला के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें नगर परिषद प्रधान प्रतिनिधि शीशपाल, व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुंदर मंगला, नगर परिषद बी आई चिम्मन लाल तेवतिया, बलराम बंसल, संजय जैन, नीरज जैन, कृष्ण कुमार, नीतिन गर्ग, राजू वर्मा व अन्य ने हिस्सा लिया। नगर परिषद बीआई चिम्मन लाल तेवतिया ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना सभी सामान दुकान के शटर के अंदर रखें। 23 जून से नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत दुकान के बाहर रखे हुए सभी सामान को नगर परिषद द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों के द्वारा उसके बाद भी सामान दुकान के बाहर रखा जाता है तो दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।