रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद की मीटिंग आयोजित
रिटायर्ड कर्मचारी संघ फरीदाबाद जिला की मीटिंग जिला प्रधान नवल सिंह नरवत की अध्यक्षता में नगर निगम के यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन जिला सचिव लज्जाराम द्वारा किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य के उपप्रधान यूएम खान ने बताया कि नौशनल इंक्रीमेंट के केस जिन कर्मचारियों के इंक्रीमेंट लगे 6 महीने से अधिक हो गई और वे रिटायर हो गए उनमें 30 जून व 31 दिसंबर को रिटायर होने वाली कर्मचारी आते हैं। उसे कोर्ट से जीत गए थे लेकिन सरकार ने उसे लागू नहीं किया और समय 3 महीने से अधिक हो गया। इसीलिए अब कोर्ट में कंप्लेंट का कैसे डालना पड़ेगा। इसमें जो साथी सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपना नाम लिखवा दें। जिला सचिव लज्जाराम व कोषाध्यक्ष खजान सिंह ने कहा कि जो साथी रिटायर होते जा रहे हैं उनको रिटायर्ड कर्मचारी संघ का सदस्य बनाएं। फरीदाबाद में हमारी यूनियन के लगभग 700 सदस्य हैं 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस सुकोमल सेन भवन सेक्टर 11 में मनाया जाएगा। जिसमें 80 वर्ष और 80 वर्ष से ऊपर के रिटायर्ड कर्मचारी जो यूनियन के सदस्य हैं। उनको गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा ।