Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में 6 लेन हाईवे निर्माण को लेकर की बैठक

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र) गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक 6 लेन हाईवे निर्माण परियोजना को पूरा करना आसान काम नहीं है। इसके बीच में कई रोडे हैं। इन्हें हटाने में काफी समय लगेगा। एक सीएनजी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)

गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक 6 लेन हाईवे निर्माण परियोजना को पूरा करना आसान काम नहीं है। इसके बीच में कई रोडे हैं। इन्हें हटाने में काफी समय लगेगा। एक सीएनजी पंप आश्रम होटल और कई ऐसी यूनिट हैं, जिन्हें हटाना जरूरी होगा। इस बारे में शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने बैठक की और इस पर विचार किया।

Advertisement

बैठक के दौरान सड़क चौड़ीकरण, उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर बनाने सहित हीरो होंडा चौक पर अंडरपास बनाने पर चर्चा की गई। इस मार्ग निर्माण में आने वाले व्यवधान जैसे एचसीजी सीएनजी पंप, आश्रम व होटल जैसी इकाईयों को अन्य जगह शिफ्ट करने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आश्रम शिफ्ट करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम जल्द शुरू होगा। इस बारे में अंतिम सहमति बन चुकी है। इसी तरह खांडसा चौक पर व्हीकल अंडरपास बनाया जाना है। इसके लिए जीएमडीए, एनएचएआई और एमसीजी जैसी संबंधित एजेंसी आपसी ताल-मेल से कार्य करने में जुटी हैं।

Advertisement

एचवीपीएनएल अधिकारियों ने बताया कि विभाग के 66 केवीए ग्रिड सब स्टेशन को शिफ्ट करने संबंधी अनुमति मुख्यालय स्तर पर लंबित है। पेड़ कटाई संबंधी कार्य एनओसी के साथ किया जा रहा है।

डीसी ने कहा कि विकास की रफ्तार में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए। बैठक में जीएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास मलिक, एचएसवीपी के अधिकारी राकेश सैनी, एमसीजी के ज्वाइंट कमिश्नर विशाल, जीएमआरएल की मुख्य आर्केटेक्ट नम्रता कलसी के अलावा डीएचबीवीएन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×