प्रदेश कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर बड़खल में बैठक आयोजित
फरीदाबाद, 19 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश संगठन सृजन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वीरवार को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में किया गया। जिसमें हमारे फरीदाबाद जिले के प्रभारी एआइसीसी ऑब्जर्वर एवं लोकसभा सांसद मानिक टैगोर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर वीरेन्द्र पाल साह, रोहतास बेदी एवं सुधीर चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चौधरी विजय प्रताप ने की। इस मौके पर सभी ने मिलकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया। सेक्टर-21 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित कार्यकर्ताओं की इस बैठक में ऑब्जर्वर एवं सांसद मनिकम टैगोर ने संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात की और सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए। माणिकम ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन आ चुके हैं। लंबे समय बाद जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
ऐसे में मजबूत जिलाध्यक्ष चुना जाएगा, जो पार्टी को मजबूती दे सके और लंबे समय से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहा हो। सामाजिक व आर्थिक रुप से मजबूत हो और सभी को साथ लेकर चल सके। सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार पर सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद संगठन को अंतिम रुप दिया जाएगा। विजय प्रताप ने कहा कि 18 से 23 जून तक हर विधानसभा स्तर पर जाकर बैठकें की जाएंगी और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी।