ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेडिकल स्टूडेंट की मौत का मामला : रेवाड़ी के युवक पर हत्या का मामला दर्ज

हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)राजस्थान के अलवर जिले की 25 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट भावना यादव (25 वर्षीय) की संदिग्ध मौत के मामले में राजस्थान पुलिस ने रेवाड़ी के युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की...
Advertisement
हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)राजस्थान के अलवर जिले की 25 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट भावना यादव (25 वर्षीय) की संदिग्ध मौत के मामले में राजस्थान पुलिस ने रेवाड़ी के युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच के लिए एफआईआर हिसार सिविल लाइन थाना को भेज दी है। हालांकि सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि एफआईआर अभी तक नहीं मिली है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतका मेडिकल स्टूडेंट की मां राजस्थान के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री यादव ने बताया कि भावना ने 2023 में फिलीपींस से एमबीबीएस किया था। वह पीजी के लिए दिल्ली में डीईएमएस से एमसीआई की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह टेस्ट देने के लिए दिल्ली जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी।

Advertisement

गायत्री यादव ने बताया 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई। सूचना मिलते ही हिसार रवाना हुई और अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात को उसने दम तोड़ दिया।

गायत्री यादव ने बताया हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान देखा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसे जलाकर हत्या की गई है।

गायत्री यादव ने बताया कि भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है।

 

 

 

Advertisement