बकाया मांगने पर मेडिकल स्टोर संचालक को पीटा, हाथ-पैर तोड़े
खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में बकाया राशि मांगने पर एक मेडिकल स्टोर संचालक को एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटा। आरोपियों ने मेडिकल स्टोर संचालक के हाथ-पैर तोड़ दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेक्टर-29 में रहने वाले नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई जीतू सेक्टर के पास ही लगने वाली मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाता है। गड्ढा कॉलोनी में रहने वाला सुनील अक्सर दुकान से उधार सामान लेकर जाता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को भी सुनील भाटी मेडिकल स्टोर पर कुछ सामान लेने के लिए आया था। इस दौरान जीतू ने सुनील से कहा कि वह पिछला बकाया चुका दे। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान सुनील ने फोन करके अपने साथियों को बुला दिया।
उन्होंने बताया कि फिर सभी ने मिलकर जीतू को बुरी तरीके से पीटा। आरोपियों लाठी डंडे से जीतू के हाथ-पैर तोड़ दिए। मारपीट के दौरान लोग एकत्र होने पर आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
नरेंद्र ने कहा कि सुनील भाटी के आए दिन कालोनी में झगड़े होते रहते हैं। वह बकाया मांगने पर लड़ाई करने पर उतारू हो जाता है। पुलिस आरोपी की तलाश
कर रही है।