मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रहित में सकारात्मक पत्रकारिता करें मीडिया विद्यार्थी : कुलपति

जेसी बोस विवि संचार विद्यार्थियों का विदाई उत्सव संपन्न
Advertisement

फरीदाबाद, 27 अप्रैल (हप्र)

जेसी बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग ने संचार क्लब के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक विदाई उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक तिलक समारोह से हुई, जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह, डॉ. तरुणा नरूला, डॉ. सोनिया हुड्डा, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, प्रॉडक्शन सहायक अंजू सिंह सहित संचार के सीनियर एवं जूनियर विद्यार्थी और सीएमटी विभाग के सभी छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद कश्मीर हादसे में जान गंवाने वालों पर्यटकों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संचार क्लब के विदाई उत्सव में चयनित किए गए मिस फेयरवेल कनिष्का मिश्रा और मिस्टर फेयरवेल हेमंत शर्मा को सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर कुलपति प्रो. एसके तोमर ने अपने संदेश में संचार के सभी विद्यार्थियों की उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें वर्तमान में अपने क्षेत्र में राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित

भी किया।

विवेकानंद सभागार में आयोजित संचार विदाई उत्सव में विद्यार्थियों द्वारा मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एकल व समूह नृत्य, गीत, संगीत, शायरी, कविता ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी ने संचार क्लब से संबंधित सभी गतिविधियों का विवरण दिया। मंच संचालन तनिष्का नंदा और हिमांशी चौधरी ने किया।

वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी ने विद्यार्थियों के साथ अविस्मरणीय यादों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। उसके उपरांत सभी ने मिलकर अल्पाहार लिया।

Advertisement
Show comments