बेटे को लेकर ट्रेन के सामने कूदा मैकेनिक, दोनों की मौत
पुलिस कर रही मामले की जांच
Advertisement
गुरुग्राम, 25 अप्रैल (हप्र)एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने दस वर्षीय बेटे के साथ गढ़ी-हरसरू रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान गांव कांकरोला निवासी देवेंद्र और उसके बेटे लोकेश के रूप में हुई है। शुक्रवार को जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह देवेंद्र अपने बेटे लोकेश को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से गया था। स्कूल ले जाने की बजाय वे गढ़ी हरसरू रेलवे ट्रैक पर पहुंचे गए। इस बीच यहां बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन के चालक ने कई बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन देवेन्द्र ट्रैक से नहीं हटा। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई तो देवेंद्र ने अपने बेटे लोकेश को भी अपनी ओर खींच लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना जीआरपी को दी गई।
Advertisement
Advertisement