साइकिल पर नाप डाली कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी
4100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने पर दो युवकों का स्वागत
शहर के दो युवकों मुकेश नैनकवाल और राज प्रकाश धनखड़ ने श्रीनगर (जम्मू–कश्मीर) से कन्याकुमारी (तमिलनाडु) तक की 4100 किलोमीटर की दूरी मात्र 16 दिन में साइकिल पर नाप डाली और इतिहास रच दिया। वापसी पर दिल्ली बाईपास स्थित नहरों के पुलों पर सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों ने दोनों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल ने बताया कि यह यात्रा 1 नवंबर को प्रातः 6 बजे श्रीनगर फुटबॉल स्टेडियम से शुरू हुई थी, जिसमें देशभर के 150 साइकिलिस्ट जुड़े थे। कठिन पर्वतीय मार्ग, बदलता मौसम और लंबी दूरी को पार करते हुए दोनों सवारों ने देश के विभिन्न राज्यों में भाईचारा, जल संरक्षण और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।
मुकेश नैनकवाल, जो स्वास्थ्य विभाग रोहतक में एमपीएचडब्ल्यू (मेल) हैं, अब तक 1,08,000 किलोमीटर साइकिल चलाकर अनेक सामाजिक अभियानों में भाग ले चुके हैं। वहीं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय अजायब के हेडमास्टर राज प्रकाश धनखड़ अब तक 55 हजार किलोमीटर से अधिक की सामाजिक संदेश यात्राएं कर चुके हैं। मिशन के संस्थापक व मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह ने दोनों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि मुकेश और राज प्रकाश को जिले व प्रदेश का गौरव हैं। कठिन परिस्थितियों में हजारों किलोमीटर की यह यात्रा सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि समाज को पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण और आपसी भाईचारे का बड़ा संदेश है।
समारोह में अजय हुड्डा, ईश्वर दलाल, डॉ. रविंद्र नांदल, कार्यकारी अभियंता रामनिवास, रणबीर मलिक, साहब सिंह, राम तीर्थ हुड्डा, अशोक मलिक, करण सिंह अहलावत, डॉ समशेर घनखड, मीनू सिंह, निर्मल पन्नू, शमशेर रुड़की, सुरेश रुड़की,भगवत स्वरुप, फ़िल्म कलाकार केशव कादयान, अभिनेत्री निशा, डॉ सुनीता मलिक, मास्टर सुरेंद्र मलिक, मनोज हुड्डा मौजूद थे।

