Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिव्यांग बच्चों की गरिमा बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास जरूरी : मनोहर लाल

गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हॉल का भूमि पूजन गुरुग्राम, 30 अप्रैल (हप्र) केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मानव जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति अपने सुख के लिए आगे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बुधवार को बहुउद्देशीय हाल के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेते में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल। साथ हैं गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हॉल का भूमि पूजन

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मानव जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति अपने सुख के लिए आगे बढ़ता है। जीवन के इन प्रयासों में यदि एक कदम आगे बढ़कर किसी जरूरतमंद अथवा दिव्यांगजन की मदद कर उसे समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयत्न करेंगे तो इससे बड़े सुख की अनुभूति होगी। केंद्रीय मंत्री बुधवार को गुरुग्राम के गांव दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम में बहुउद्देश्यीय हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम स्पेशल भारत ओलंपिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में संस्था की प्रेजिडेंट डॉ. मल्लिका नड्डा भी मौजूद रही।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भूमि पूजन के उपरांत उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों का स्वाभिमान व गरिमा कैसे बढ़े, इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को समावेशी दृष्टि से सार्थक प्रयास करने होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'दिव्यांग' शब्द देने के दृष्टिकोण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया जो वास्तव में इस समुदाय की अपार क्षमता का सम्मान करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है जो समावेशिता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चूंकि दिव्यांग खेल प्रतिभाओं में करीब 75 प्रतिशत बच्चे ग्रामीण अंचल से संबंध रखते हैं। ऐसे में गुरुग्राम में मिलने जा रहा खेल स्टेडियम का यह बहुउद्देश्यीय हॉल एक निर्णायक पहल साबित होगा।

हरियाणा दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाला देश का एकमात्र राज्य : डॉ. मल्लिका नड्डा

डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि हरियाणा दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने वाला देश का एकमात्र राज्य है, जो उन्हें न केवल पुरस्कार प्रदान करता है, बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की यह सार्थक पहल देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का विषय है। डॉ. नड्डा ने हरियाणा सरकार द्वारा सात दिव्यांग खिलाड़ियों को ‘भीम अवॉर्ड’ से सम्मानित करने पर विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इन प्रयासों ने दिव्यांगों के हौसले को नई उड़ान दी है।

कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, स्पेशल ओलंपिक भारत संस्था की हरियाणा प्रेजिडेंट लतिका शर्मा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, मेयर राज रानी मल्होत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×