MDU को 6.42 करोड़ का अनुदान, वैज्ञानिक अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा
रोहतक, 28 फरवरी (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 6.42 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान दिया है, जिससे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शोध को एक नया आयाम मिलेगा। यह अनुदान ‘प्रमोशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड साइंटिफिक एक्सीलेंस’ (पर्स) स्कीम के तहत दिया गया है। एमडीयू को देश के उन नौ विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है, जिन्हें इस प्रतिष्ठित शोध परियोजना के लिए चुना गया है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं ‘पर्स मोमेंटो’ प्रदान किया। इस दौरान प्रो. ए.एस. मान, प्रो. सपना गर्ग, और प्रो. बी. नरसिम्हन सहित एमडीयू के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद रहे।
शोध को मिलेगा नया आयाम
इस अनुदान से एमडीयू में पदार्थ विज्ञान के क्षेत्र में अंतरविषयक (इंटरडिसीप्लीनरी) शोध को बढ़ावा मिलेगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस परियोजना के लिए भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह अनुदान विश्वविद्यालय में शोध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि एमडीयू ने एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग में 35वां स्थान प्राप्त किया है, जो इसकी शोध उपलब्धियों को दर्शाता है। इस अनुदान से विश्वविद्यालय में नए वैज्ञानिक उपकरण, औद्योगिक शोध सहभागिता, कार्यशालाएं और संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी, जिससे शोध कार्य में और तेजी आएगी।