कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर एमडीयू पर 20 हजार का जुर्माना
नगर निगम ने स्वच्छता नियमों की अवहेलना पर सख्त रुख अपनाते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीम को निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय विद्यालय मार्ग के पास एमडीयू द्वारा कूड़ा डाले जाने की सूचना मिली थी। जांच के उपरांत पाया गया कि विवि की ओर से कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से नहीं किया जा रहा था। एमडीयू एक बल्क वेस्ट जनरेटर (बीडब्ल्यूजी) संस्था है, जिसे अपने कूड़े का निस्तारण स्वयं या किसी अधिकृत एजेंसी के माध्यम से कराना अनिवार्य है। इस उल्लंघन पर निगम की ओर से पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद अब 20 हजार रुपये का चालान जारी किया गया है। आयुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है।