हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की शुरुआत, ब्रॉशर जारी
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में अब एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की शुरुआत हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम 2025-27 का ब्रोशर जारी कर इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभांरभ किया। कुलपति ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व व प्रबंधन कौशल के साथ कार्यरत पेशेवरों को सशक्त बनाना है।
कुलपति ने प्रबंधन अध्ययन विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि दो वर्षीय यह एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम सप्ताहांत (वीकेंड) कक्षाओं पर आधारित होगा। इसे विशेष रूप से कार्यरत पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के गुरुग्राम परिसर से संचालित होगा। हकेवि में प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता तंवर ने कहा कि यह पहल हकेवि की उद्योगोन्मुखी एवं नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के समन्वयक एवं सह आचार्य डॉ. अनुराग बी. सिंह ने कहा कि यह पाठ्यक्रम इंडस्ट्री में कार्यरत अधिकारियों को पेशेवर और शैक्षणिक समझ प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। सप्ताहांत कक्षाओं एवं उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने करियर विकास और अधिगम के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी https://cuhadm.samarth.edu.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।