मेयर राजीव जैन ने बिजली व्यवस्था में सुधार पर की चर्चा
उन्होंने बताया कि सब-स्टेशनों के लिए लहराड़ा, पुरानी तहसील, मुरथल रोड पर सिपेट इंस्टिट्यूट के बाहर, जाट जोशी में अस्पताल के सामने, गोहाना रोड पर बड़वासनी रजवाहे के पास, ऋषि कॉलोनी में वाटर वर्क्स के साथ, जिला जेल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सेक्टर-8, सेक्टर-12 तथा सिक्का कॉलोनी के पास पुराना शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय की जमीनें चिन्हित करवाई ताकि सब-स्टेशन बनाने से ओवरलोड की समस्या खत्म हो सके।
उन्होंने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों को चुस्त-दुरुस्त करने, शिकायत केंद्र सुचारू रूप से चलाने, शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने, जर्जर हो चुकी तारों को बदलने तथा शहर में नए बनने वाले 33 केवी सब-स्टेशनों का निर्माण जल्द से जल्द करवाने का आग्रह किया है।
मेयर जैन ने ट्रांसफार्मर जलने पर तुरंत राहत देने के लिए ट्राली वाले 200 किलोवाट क्षमता के 5-5 ट्रांसफार्मर स्टोर में रखने की व्यवस्था का सुझाव दिया। बैठक में उन्होंने मुद्दा उठाया कि पुरानी तहसील तथा इंडियन कॉलोनी गली नंबर-4 में ट्रांसफार्मर लगे सालों बीत गए मगर कनेक्शन नहीं हुए, जिसे जल्द से जल्द करवाया जाये। उन्होंने कई गलियों में तारें नीची लटकती होने की भी शिकायत की।