मेयर ने की सेना के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक
हिसार, 19 मई (हप्र)
मेयर प्रवीण पोपली ने सोमवार को सेना के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कार्यो में आपसी सामंजस्य बनाना था।
बैठक में सेना के अधिकारियों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सेना के आवागमन पर अतिक्रमण से परेशानी होती है। जिस पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने सेना के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि हिसार शहर से जब भी सेना का आवागमन होगा तो मुख्य रोड पर नगर निगम अतिक्रमण हटाने में पूरा सहयोग करेगा। मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि रक्षा कर्मियों और उनके परिवारों सहित नागरिकों को लाभ के लिए अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त हो, जिसके कारण पूर्व सेना कर्मियों के कल्याण के कार्य हो सके। मेयर ने कहा कि जनहित के लिए किया गया कोई भी कार्य सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सेना और नगर निगम के सहयोग से समय-समय पर स्वच्छता के अभियान चलाए जाते है। उन्होंने कहा कि सेना आपातकालीन स्थितियों में हरसंभव मदद के लिए तैयार रहती है। सेना और नगर निगम मिलकर सामुदायिक विकास परियोजनाओं में भी सहयोग करते है। जैसे पार्क और खेल के मैदानों का निर्माण में सहयोग करना।