मेयर ने रैन बसेरे में नशा कराने पर केयर टेकर को नौकरी से हटाया
मेयर राजीव जैन ने हिंदू कॉलेज के सामने नगर निगम द्वारा बनाए गए अस्थायी रैन बसेरे में नशा करने की सूचना मिलने पर देर रात को छापा मारा और रैन बसेरे के केयर टेकर आनंद को तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाने के निर्देश दे दिये। साथ ही उसी समय रैन बसेरे पर ताला लगा दिया।
रैन बसेरे में कर रहे थे नशा, परिजनों को सौंपा
Advertisement
मेयर ने छापे के दौरान पाया कि दो युवक सूखा नशा कर रहे थे। उन्होंने नशा करने वाले युवकों को परिजनों को सौंप दिया। मेयर ने रैन बसेरे में उपस्थित दो अन्य को वाहन में बैठाकर शनि मंदिर के समीप रैन बसेरे में शिफ्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि नये कर्मचारी की व्यवस्था करके रैन बसेरे को फिर से शुरू कर दिया जायेगा।
राजीव जैन ने बताया कि उन्हें कई दिन से सूचना मिल रही थी कि रैन बसेरे में तैनात कर्मचारी नशेडिय़ों को बिठाकर नशा करवाने का काम करते हैं। जैसे मुझे रविवार देर रात को सूचना मिली तो उसी समय मौके पर पंहुच गए। वहां बैठे युवकों की तलाशी ली तो नशे के खाली रैपर मिले। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में रैन बसेरे में नजर आये तो जेल की हवा खानी पड़ेगी।
