मानेसर की मेयर व पार्षदों ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
नगर निगम मानेसर की मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने शनिवार को मानेसर स्थित बाबा भीष्म मंदिर परिसर व आसपास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान को गति देते हुए कपड़े के थैले भी वितरित किए। शनिवार को हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेयर व पार्षद आगे आए। इस दौरान मेयर टीम ने मानेसर के बाबा भीष्म मंदिर परिसर व आसपास क्षेत्र में झाड़ू लगाई। अभियान में हिस्सा लेते हुए मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साफ-सफाई को लेकर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। अभियान के तहत निगम के गांवों और वार्डों में सफाई की जा रही है, जिससे लोगों में स्वच्छता के महत्व को बल मिले। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी सम्मान के पात्र हैं, वे रोजाना अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए निगम क्षेत्र को साफ करने का काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी तो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन आमजन को भी स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। मेयर ने कहा कि सामान्यतः देखा जाता है कि लोग अपने घरों के भीतर और बाहर सफाई को लेकर जितना सचेत रहते हैं, वहीं सार्वजनिक स्थानों की सफाई के प्रति सजगता नहीं दिखाते।