मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर में खजाने की बात कह कर ठगी, मौलवी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 19 जून (हप्र) घर में खजाना दबा होने का लालच दिखाकर ठगी करने के आरोप में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सारन में रघुनन्दन निवासी जवाहर कालोनी ने शिकायत दी,...
Advertisement

फरीदाबाद, 19 जून (हप्र)

घर में खजाना दबा होने का लालच दिखाकर ठगी करने के आरोप में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने मौलवी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पुलिस थाना सारन में रघुनन्दन निवासी जवाहर कालोनी ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि दो साल पहले उसके घर के एक कमरे में चावल बिखरे मिले थे, जिस पर उसकी पत्नी ने घर में जादू टोना होने की बात कही। ये सारी बात उसने अपने पडोसी को बताई, जो अपने एक मौलवी को लेकर उनके घर आया। मौलवी ने कहा कि घर में 100 करोड़ का सोना-चांदी दबा हुआ है। जिसको निकालने के लिए 35 से 40 लाख रुपये का खर्चा आयेगा। शिकायतकर्ता लालच में आ गया और मौलवी को पैसे दे दिये। इस प्रकार मौलवी ने शिकायतकर्ता के साथ ठगी को अंजाम दिया। थाना सारन में धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कमरे आलम निवासी खाबदा जिला अरिया, बिहार को उसके गांव जिला बिहार से गिरफ्तार किया है। वहीं पिछले 14 साल से फरीदाबाद में रह रहा है। पर्वतीय कॉलोनी स्थित एक मदरसे में 7-8 साल नौकरी की। वह पीड़ित के संपर्क में आया और उससे ठगी की।

Advertisement
Show comments