Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर सीए से 25 लाख लूटे

सोमवार शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जिसमें स्कूटी सवार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से तीन नकाबपोश बदमाशों ने 25.33 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना शहर थाना बल्लभगढ़ क्षेत्र के सिंगला सामुदायिक भवन सीही गेट के पास हुई।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोमवार शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जिसमें स्कूटी सवार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से तीन नकाबपोश बदमाशों ने 25.33 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना शहर थाना बल्लभगढ़ क्षेत्र के सिंगला सामुदायिक भवन सीही गेट के पास हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। एमवीएन एथेंस सोसाइटी सिही गेट निवासी रोहित कंसल ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी नितिन शर्मा निवासी राजवाड़ा बल्लभगढ़ सीए हैं और वे एक फर्म का काम देखते हैं। उनकी फर्म के मालिक पलवल निवासी देवदत्त ने बीएस इंडस्ट्रीज के खाते में 26.40 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। यह राशि भगवानदास नामक व्यक्ति के कहने पर भेजी गई थी। बाद में भगवानदास ने इस रकम में से 25.33 लाख रुपए कैश के रूप में रोहित कंसल को सेक्टर-25 स्थित बत्ती सोहना रोड पर उनकी स्कॉर्पियो कार में दिए। रोहित कंसल ने बताया कि वह कैश अपने बैग में रखकर स्कूटी से सिही गेट की ओर निकल पड़ा। उसने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे जब वह सामुदायिक भवन के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार 3 नकाबपोश युवक उसकी स्कूटी के आगे आकर रुक गए। बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और बैग छीन लिया। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे पहचान मुश्किल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Advertisement
Advertisement
×