नकाबपोशों ने गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप से कैश लूटा
हथीन उपमंडल के गांव कोट के नजदीक रामजी प्रेम फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन से बाइक सवार नकाबपोश तीन युवकों ने गन प्वाइंट पर कैश लूट लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर बहीन गांव की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। बहीन थाना प्रभारी इंस्पेंक्टर यशवीर के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 10 बजे के आसपास बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक रामजी प्रेम फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। पंप में दो युवक थे एक सेल्स मैन और दूसरा आफिस के पास खड़ा था। बाइक से दो युवक उतरे एक सेल्समैन के और दूरा आफिस में खड़े युवक के पास पहुंचा। आफिस में खड़े मौहम्मद कैफ की कनपटी पर पिस्टल सटाकर लाकर की चाबी मांगी तो कहा कि चाबी मालिक के पास है। उससे मोबाइल लूटा और सेल्समैन के पास आ गए और उससे 5600 रुपये और दोनों के मोबाइल लूट कर बहीन की तरफ भाग गए। भागते समय रास्त में दोनो के मोबाइल फेंक गए। सेल्समैनों ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक गांव सौन्दहद निवासी तोताराम को सूचना दी। सूचना पर तोताराम पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पुलिस को लूट के बार में जानकारी दी। थाना प्रभारी यशवीर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बहीन गांव की तरफ भागते दिखाई दिए।