Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की न्यू विक्टोरिस, ‘गॉट इट ऑल’

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बुधवार को अपनी नवीनतम एसयूवी विक्टोरिस लॉन्च की। नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई विक्टोरिस हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ऑल-राउंड सेफ़्टी, भविष्यवादी और स्लीक डिज़ाइन तथा रोमांचक परफ़ॉर्मेंस का संगम है, जो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को ऑल-न्यू विक्टोरिस, ‘गॉट इट ऑल’ लॉन्च करते मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउच। -हप्र
Advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बुधवार को अपनी नवीनतम एसयूवी विक्टोरिस लॉन्च की। नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से तैयार की गई विक्टोरिस हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ऑल-राउंड सेफ़्टी, भविष्यवादी और स्लीक डिज़ाइन तथा रोमांचक परफ़ॉर्मेंस का संगम है, जो वास्तव में एक ऐसी एसयूवी है जिसमें है ‘गॉट इट ऑल’। पेट्रोल विद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, ऑलग्रिप सेलेक्ट (4x4) और सेगमेंट-फर्स्ट अंडरबॉडी टैंक डिज़ाइन वाली पर्यावरण-हितैषी एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध, विक्टोरिस आज के डायनामिक युवाओं के लिए व्यापक पावरट्रेन विकल्प प्रदान करती है। ग्राहक नई विक्टोरिस की बुकिंग 11,000 रुपये में कर सकते हैं।

विक्टोरिस का परिचय कराते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि भारतीय युवा ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमारी नई एसयूवी विक्टोरिस को ज़रूरी तौर पर ‘गॉट इट ऑल’ होना था। विक्टोरिस एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ‘विजेता’। हमें विश्वास है कि विक्टोरिस अपनी हाई-टेक्नोलॉजी, स्लीक डिज़ाइन, स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स, 5-स्टार स्तर की सुरक्षा और बहुविध पर्यावरण-हितैषी पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लोगों का दिल जीत लेगी। विक्टोरिस के साथ हम अपने एसयूवी पोर्टफोलियो और समग्र बाज़ार हिस्सेदारी को और मज़बूत कर रहे हैं।’

Advertisement

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एवं सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि आज के युवा और गतिशील उपभोक्ता ऑटोमोबाइल को अपनी पहचान का प्रतिबिंब मानते हैं, ऊर्जावान, संयमित, आत्मविश्वासी और हमेशा आगे बढ़ने वाले। हमने यही दृष्टिकोण अपनी डिज़ाइन और इंजीनियरिंग टीमों को ऑल-न्यू ‘विक्टोरिस के लिए दिया।

Advertisement
×