देश में 130 आईटीआई में ट्रेनिंग दे रही मारुति सुजुकी
गुरुग्राम, 27 मई (हप्र)
ऑटोमोबाइल में अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक अहम निर्णय लिया है। सीएसआर पहल से देश की 130 आईटीआई में कंपनी 3.9 करोड़ रुपये खर्च करके युवाओं को बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण देगी। सितंबर 2025 से 4100 से अधिक ट्रेंड छात्रों का पहला बैच ऑटोमोबाइल उद्योग में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक (ईवी) और हाइब्रिड वाहनों (एचईवी) के लिए जरूरी हाई वोल्टेज सिस्टम को संभालने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कैप्सूल लॉन्च किया है। भारत के 24 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 130 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अनुकूल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। कार्बन नेट जीरो उद्देश्य को समर्थन देते हुए यह प्रशिक्षण देश में ईवी को तेजी से अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।