मारुति कर्मचारियों की बस पलटी, 8 घायल
गुरुग्राम (हप्र) शनिवार की सुबह मारुति कंपनी के करीब 40 कर्मचारियों को लेकर बस कंपनी जा रही थी। इसी बीच वाटिका चौक पर एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में मारुति कंपनी के 8 कर्मचारी घायल...
गुरुग्राम (हप्र)
शनिवार की सुबह मारुति कंपनी के करीब 40 कर्मचारियों को लेकर बस कंपनी जा रही थी। इसी बीच वाटिका चौक पर एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में मारुति कंपनी के 8 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मारुति कंपनी के कर्मचारियों को एक बस सोहना की तरफ से मानेसर कंपनी में ड्यूटी पर लेकर जा रही थी। सुबह 6 बजे वह बस वाटिका चौक पर पहुंची। सिगनल होने के बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी तो एसपीआर रोड पर फरीदाबाद की तरफ जा रहे सीमेंट से भरे ट्राले ने बस में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार करीब 40 कर्मचारियों में से 8 कर्मचारी घायल हुए, जिन्हें मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों को मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।

