राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाते हैं शहीद : अमरजीत ढांडा
जो कौम अपने देश पर मर मिटने वाले शहीदों को भुला देती है उसका कोई वजूद नहीं रहता और न ही वह कभी तरक्की कर सकती है। यह विचार इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित शहीद सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा ने यादव सभा में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहे। इससे पहले उन्होंने शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित कर फूल और पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सैनिकों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य हैं। देश के सभी नागरिकों में सेना और शहीदों के प्रति सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के महान शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश के महान शहीदों के जीवन शैली विचारों एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावनाओं के साथ-साथ समाज के किसान, गरीब, पिछड़े और असहाय लोगों की मदद करने तथा उन्हें शिक्षित करने की भावना भी होनी चाहिए। शहीदों की कुर्बानी हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य की याद दिलाती है।
इस मौके पर शहीद परिवारों को मोमेंटो और शाल भेंट किया। विशिष्ट अतिथि और जिला प्रभारी राकेश जाखड़, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान राजकुमार खातोद, इनसो के प्रदेश उपाध्यक्ष अनमोल गुप्ता, दिनेश राजपूत हलका प्रधान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर 67 शहीद परिवारों को सम्मानित किया।