मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पौधारोपण कर शहीद पुलिस कर्मचारियों को किया याद

पुलिस शहीदी दिवस पखवाड़ा
फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को सेक्टर-21 स्थित कार्यालय में पौधारोपण करते पुलिस आयुक्त। -हप्र
Advertisement

प्रदेश सरकार की पहल पर 21 से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को सभी थाना, चौकी, पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके लिए 31 अक्तूबर तक शहीद दिवस पखवाड़ा चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को फरीदाबाद पुलिस ने सभी थाना, चौकी पुलिस लाइन व कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता व संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने सेक्टर-21 में पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर पौधा लगाकर पुलिस के शहीदों को नमन किया। इस दौरान कार्यालय के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments